चालक ने किया खुलासा, इस कारण खड्ड में गिरी थी छात्रों से भरी ट्रेवलर

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के कुल्लू में रविवार रात हुए हादसे में तीन आईआईटी छात्रों समेत 7 लोगों की मौत हो गई। हादसे में दस लोग घायल है। टैंपो ट्रेवलर के खडड में गिरने के 24 घंटे बाद इसके कारणों का खुलासा हो पाया है।

इस टैंपो ट्रेवलर को चला रहे चालक ने इसका खुलासा किया है। चालक ने बताया कि ब्रेक फेल होने के कारण टेंपो ट्रैवलर गहरी खाई में गिरा था। चालक अजय चौहान ने अभी घायल है। इसका उपचार चल रहा है।

बताया कि तीखी ढलान वाली सड़क पर काफी देर तक गाड़ी चलने से ब्रेक पैड पर जोर पड़ा। इससे कुछ समय बाद गाड़ी के लेदर जलने की दुर्गंध आने लगी। गाड़ी को रोककर ब्रेक लेदर ठंडा होने का इंतजार किया। इस बीच, वहां से वाहनों में गुजर रहे कुछ स्थानीय लोगों ने टेंपो ट्रैवलर से रुकने का कारण भी पूछा।

चालक को सलाह दी कि वह सड़क पर तीखी ढलान में गाड़ी को पहले गियर में ही चलाओ। इसके बाद गाड़ी स्टार्ट कर चालक आगे बढ़ा। कुछ दूर जाकर जैसे की क्लच दबाया तो ब्रेक नहीं लगी और यह खाई में जा गिरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *