हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जयराम सरकार की कैबिनेट की एक और बैठक वीरवार को होने जा रही है। इसमें कई अहम फैसले होने की उम्मीद है। हालांकि, बैठक ज्यादातर पीएम मोदी के हिमाचल दौरे पर केंद्रीत रहने वाली है।
वीरवार सुबह साढ़े दस बजे होने वाली इस बैठक में कई घोषणाओं पर मुहर लगने की उम्मीद है। बैठक में 4785 प्री प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती पर भी फैसला हो सकता है। आउटसोर्स कर्मचारियों की नीति को लेकर भी इस बैठक में चर्चा संभव है।
राजस्व अधिकारियों, आईटी शिक्षकों के मुददों पर भी बैठक में फैसला लिया जा सकता है। बल्क ड्रग फार्मा पार्क की डीपीआर को अंतिम रूप देने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 24 सितंबर को प्रस्तावित मंडी रैली के संबंध में चर्चा हो सकती है।