हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल से विदाई लेने से पहले मानसून फिर तेवर दिखाने जा रहा है। अगले तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 19 सितंबर तक मौसम खराब रहने की संभावना है। 15, 16 और 17 सितंबर के लिए प्रदेश में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इसके साथ ही अब प्रदेश के उच्च पर्वतीय कुछ भागों में बर्फबारी की भी संभावना जताई गई है। भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए लोगों व पर्यटकों को नदी-नालों के समीप न जाने की सलाह दी गई है।
संबंधित विभागों की ओर से समय-समय पर जारी एडवाइजरी का पालन करने को कहा गया है।