हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। शिमला में स्मार्ट सिटी मिशन की पहली बड़ी टनल की खुदाई पूरी कर दी गई हैं। 150 मीटर लंबी इस टनल की खुदाई का काम पूरा करने के लिए 170 दिन का समय लगा।
खास बात ये है कि 24 घंटे लगातार इस टनल का काम जारी रहा। कुल 82 मजदूरों की दिन रात की मेहनत के बाद यह टनल लगभग तैयार होने जा रही है। अप्रैल से इस टनल की खुदाई का काम शुरू हुआ थां।
दोनों छोर से इसकी खुदाई की जा रही थी। शुक्रवार को दोनों छोर से चल रही खुदाई आपस में मिल गई। अब टनल के अंदर पैदल आवाजाही शुरू हो चुकी है। मशीनों से मलबा उठाने का काम भी अब इसी टनल के अंदर से शुरू कर दिया जाएगा।
39’60 करोड़ रुपये की लागत से यह टनल बनाई जा रही है। यह डबल लेन टनल संजौली और ढली के बीच बनी है। इससे यहां दोनों ओर अब वाहन टनल में गुजर पाएंगे।
वर्तमान टनल 1852 में बनी है। यह काफी पुरानी हो चुकी है। नई टनल में अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस साल के अंत से ही इसमें वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकती है।