हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का एक चौंकाने वाला कारनामा सामने आया है। विभाग ने एक मृत कर्मचारी को पदोन्नति देकर स्वास्थ्य शिक्षक से जिला शिक्षा एवं सूचना संप्रेषण अधिकारी के पद पर तैनाती दे दी।
प्रमोशन के साथ ही इसे रिकांगपियो अस्पताल में तैनाती के आदेश भी जारी किए हैं। हालांकि, कर्मचारी का इसी साल 24 जून को निधन हो चुका है। लेकिन प्रमोशन के आदेश अब जाकर निकले हैं।
नौ सितंबर को विभाग में स्वास्थ्य शिक्षक के पद पर सेवाएं दे रहे विभिन्न जिलों के छह कर्मचारियों की पदोन्नति की अधिसूचना जारी की है। जारी अधिसूचना में मेडिकल कॉलेज नाहन में स्वास्थ्य शिक्षक के पद पर तैनात कर्मचारी को पदोन्नति देकर क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपियो तैनाती के आदेश दिए गए हैं;
इनका करीब ढाई माह पहले देहांत हो चुका है। बता दें कि यह कर्मचारी शशिपाल जिला सोलन के अर्की के रहने वाले थे। वह मेडिकल कॉलेज नाहन में स्वास्थ्य शिक्षक के पद पर सेवाएं दे रहे थे। वह राज्य प्रशिक्षक भी थे।