
हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल के 15 शिक्षकों को इस बार 5 सितंबर को राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। सरकार शुक्रवार को इनकी सूची जारी कर दी है।
जानकारी के अनुसार इन शिक्षकों को वर्ष 2022 के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने और विद्यार्थियों के शिक्षण में विशेष रुचि लेने के लिए शिक्षक पुरस्कार दिया जा रहा है।
शिक्षक दिवस पर राज्यपाल इन्हें नवाजेंगे। पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों में प्रिंसिपल सतीश कुमार, गजेंद्र सिंह ठाकुर और सुरेंद्र सिंह के अलावा प्रवक्ता कुलदीप सिंह और राय सिंह रावत, डीपीई विनोद कुमार, टीजीटी(एम) प्रदीप कुमार, टीजीटी(एनएम) निशिकांत, डीएम चमन लाल, ओटी चमन लाल, एचटी संजीव कुमार, जेबीटी अच्छर लता, मोहन लाल शर्मा और अनुराधा शामिल हैं।
