हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। शिमला के नेरवा से बड़ी खबर आ रही है। यहां शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। पुलिस के अनुसार पुलबाहल का एक परिवार बेटी के घर संतान होने की खुशी में बधाई देने जा रहा था। अचानक इनकी गाड़ी खाई में गिर गयी।
हादसे में इस परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई है। एक गंभीर रूप से घायल है। जानकारी के अनुसार एक ही परिवार के आठ लोग दो गाड़ियों में पुलबाहल से ग्राम पंचायत देइया के चीलराना गांव जा रहे थे।
बोलेरो जीप में पांच लोग सवार थे, जबकि कार में तीन लोग सवार थे। इस दौरान नेरवा-चौपाल मार्ग पर न्योटी से करीब 200 मीटर पहले बोलेरो 100 मीटर खाई में जा गिरी।
गाड़ी से छिटकी महिला नाले में बह गई। इसका शव करीब आधा किलोमीटर दूर बरामद किया गया है। एक घायल को शिमला रेफर किया गया है। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच चल रही है।