हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल में फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार बुधवार और वीरवार को प्रदेश कई भागों में भारी बारिश होने का येलो अलर्ट है। प्रदेश में 29 अगस्त तक मौसम खराब रहेगा।
मंगलवार को शिमला सहित प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मौसम साफ रहा। उधर, भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए चंबा के भटियात उपमंडल में 23 एवं 24 अगस्त को सभी शिक्षण संस्थान बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
इसके अलावा चुवाड़ी और सिहुंता के लिए भी नये आदेश जारी किए गए है। यहां अगर कोई विद्यार्थी प्राकृतिक आपदा और भूस्खलन के चलते स्कूल नहीं पहुंच पा रहा है तो उन्हें पाठशाला में उपस्थित होने से छूट रहेगी। नाले पारकर स्कूल पहुंचने वाले विद्यार्थियों पर भी यह आदेश लागू होंगे।
स्कूल स्टाफ को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने स्कूल में ही रहें और ऑनलाइन विद्यार्थियों की पढ़ाई जारी रखें। वहीं प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे मौसम की स्थिति देखकर ही स्कूल भेजें। उच्च शिक्षा विभाग ने यह आदेश चुवाड़ी और सिहुंता क्षेत्र के समस्त स्कूल प्रमुखों को जारी कर दिए हैं।