
हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। बिजली बोर्ड में दैनिक भोगी आधार पर 100 चालकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी हो गया है।
चार नवंबर को लिखित परीक्षा होगी। इसके लिए 25 अगस्त तक अभ्यर्थियों को आवेदन का अंतिम मौका दिया गया है
इससे पहले दो बार मांगे आवेदनों में कई अभ्यर्थियों ने अलग-अलग आरक्षित पदों की श्रेणियां भरी हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने अपनी श्रेणी या उप श्रेणी में बदलाव किया है, उनका विवरण बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.hpseb.in पर उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि जांच के बाद लिखित परीक्षा चार नवंबर को ली जाएगी। लिखित परिक्षा के लिए अभ्यर्थी 26 अगस्त को एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।