हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल में भी लोगों को अब दूध खरीदने के लिए जेब ढीली करनी पड़ेगी। महंगाई की मार अब दूध पर भी पड़ गई है। इसके दाम बढ़ा दिए गए हैं। गुजरात को.ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने अमूल दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है।
इसके साथ ही मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतें बढ़ा दी है। नई दरें बुधवार से लागू कर दी गई हैं। अमूल दूध की कीमत बढ़ने की घोषणा के थोड़ी ही देर बाद मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतों में दो प्रति लीटर का इजाफा करने की घोषणा कर दी।
बताया जा रहा है कि मदर डेयरी के बढ़े हुए भाव भी आज यानि बुधवार से ही लागू होने जा रहे हैं। नई दरों की घोषणा के बाद अमूल दूध के गोल्ड, ताजा व शक्ति ब्रांड की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो गया है।
दूध उत्पादकों के लिए रेट बढ़ाना मजबूरी बन गई थी क्योंकि बीते कई महीने से लगातार चारे के दामों में इजाफा हो रहा है। मालभाड़ा भी बढ़ा है जिसके बाद अब दूध के रेट बढ़ाए गए हैं।