हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। ओल्ड पेंशन की बहाली की मांग को लेकर शिमला पहुंचे हजारों कर्मचारी चौड़ा मैदान में प्रदर्शन कर रहे हैं।
इसी धरने प्रदर्शन में करुणामूलक नौकरी की मांग कर रहे लोग भी पहुंच गए। प्रदर्शन के दौरान ही ओल्ड पेंशन स्कीम से जुड़े कर्मचारी नेताओं को सरकार ने बातचीत के लिए बुला लिया।
लेकिन करुणामूलक संघ के नेताओं को बातचीत के लिए नहीं बुलाया गया। इससे नाराज संघ के नेताओं ने मंत्री, सीएम बनकर चौड़ा मैदान में ही कैबिनेट बैठक बुला ली।
रैली के बीच अचानक इस तरह का नजारा देख हर कोई हैरान था। सभी इन कर्मचारियों की ओर देखने लगे। पीठ पर मंत्री, सीएम के पदनाम के पोस्टर चिपकाकर बैठक में नौकरियों को लेकर चर्चा करते रहें।
इनका कहना है कि सरकार उनकी मांग नहीं सुन रही है। वह लंबे समय से नौकरी की मांग कर रहे हैं लेकिन हर बार उन्हें भरोसा मिल रहा है।