
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। राजधानी शिमला में शनिवार को ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर होने वाली रैली को लेकर शिमला पुलिस ने शुक्रवार शाम को एडवायजरी जारी कर दी है।
शिमला पुलिस का कहना है कि रैली के लिए चौड़ा मैदान अंबेडकर चौक पर ही जुटने की अनुमति दी गई है। शिमला शहर में इसके अलावा कहीं भी जलूस निकालने या रैली की अनुमति नहीं होगी।
इसके बावजूद यदि कोई प्रदर्शन या जलूस निकालकर यातायात बाधित करता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। राजधानी शिमला में शनिवार को रैली होनी है, इसके लिए सुबह साढ़े दस से दोपहर साढ़े 12 बजे तक की अनुमति दी गई है।
प्रदेश भर से हजारों कर्मचारी इस रैली में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं। अंदेशा जताया जा रहा है कि चौड़ा मैदान में होने वाला यह प्रदर्शन बाद में विधानसभा चौक तक पहुंच सकता है। ऐसे में शिमला पुलिस ने भी पहले ही पुख्ता इंतजाम कर लिए है।
शनिवार को मानसून सत्र के दौरान कर्मचारियों का उग्र प्रदर्शन देखने को मिल सकता है।