शिमला की नन्हीं छात्राओं ने पेश की मिसाल, सरकार की मदद के लिए सीएम को सौंपे अपने गुल्लक

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। राजधानी शिमला के लोरेटो कॉन्वेंट तारा हॉल स्कूल की सातवीं की दो नन्हीं छात्राओं अहाना वर्मा और दूसरी की जिया वर्मा ने शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को आपदा राहत कोष में अंशदान के लिए गुल्लक भेंट किए है।

इनमें क्रमवार 10229 और 9806 रुपये का योगदान दिया। मुख्यमंत्री ने इन दोनों के इस अमूल्य योगदान की सराहना करते हुए कहा कि छोटे.छोटे बच्चे भी आपदा प्रभावित लोगों की तकलीफों को कम करने में योगदान देकर इस नेक काम में बखूबी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

कहा कि इन नन्हीं बेटियों का प्रयास हिमाचल के लोगों की जीवटता एवं संवेदनशीलता को दर्शाता है। समस्त समाज के लिए अनुकरणीय एवं प्रेरणादायी है। गौरतलब है कि पहले भी स्कूल के बच्चे इस आपदा से राहत के लिए सीएम को अपनी पॉकेट मनी दे चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *