मिलिए ऐसे शिक्षक से जिन्होंने 33 साल की नौकरी में ली सिर्फ 7 छुट्टियां, आप भी करेंगे सलाम

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। शिक्षक दिवस पर हिमाचल में शिक्षकों का सम्मान किया जा रहा है लेकिन कुछ शिक्षक ऐसे भी हैं जो सभी के लिए मिसाल बन गए है। ऐसे ही एक शिक्षक ऊना से संबंध रखने वाले डॉ नरेश शर्मा हैं जिन्होंने 33 साल की नौकरी में सिर्फ सात ही छुट्टियां की हैं।

नरेश शर्मा अब तक नौदान, धर्मशाला, शाहपुर और नगरोटा बगवां समेत कई कालेजों में सेवाएं दे चुके हैं। इस समय धर्मशाला कॉलेज में अंग्रेजी पढ़ा रहे हैं। नरेश शर्मा से शिक्षा ग्रहण करने वाले कई छात्र आज बड़े ओहदों पर हैं।

वह आज दिन तक कभी किसी लेक्चर में एक मिनट भी देरी से कक्षा में नहीं पहुंचे। उन्हें अब तक 11 संस्थानों ने बेस्ट टीचर अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। वे पढ़ाने के लिए इतने खुश रहते हैं कि उन्होंने पिछले 33 साल में एक भी प्रमोशन नहीं ली।

प्रमोशन लेकर उनका तो भला हो जाएगा लेकिन वे बच्चों को पढ़ाने से वंचित हो जाएंगे। उनका नाम गिनीज और लिमका बुक में दर्ज करवाने के लिए भी गया हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *