
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। कहते हैं यदि काम मेहनत और लग्न से किया जाए तो सफलता कदम चूमने लगती है। कुछ ऐसा ही किया है बिलासपुर के घुमारवीं के रहने वाले शुभम धीमान ने। शुभम ने देश की सबसे कठिन परीक्षा माने जाने वाली यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली है।
अब जल्द ही बड़े रैंक पर उनकी तैनाती होने जा रही है। राज्यकर एवं आबकारी विभाग नाहन में ईटीओ के पद पर तैनात शुभम धीमान ने यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर हिमाचल का मान बढ़ाया है।
उन्होंने पांचवें प्रयास में देश की सबसे कठिन परीक्षा पास की है। इससे पहले भी वह प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं। पहली बार वह मेन्स और इंटरव्यू तक पहुंचे और वह 800वें रैंक पर रहे।
शुभम धीमान 2019 से राज्यकर एवं आबकारी विभाग में सेवाएं दे रहे हैं। इससे पहले वह एसबीआई में पीओ के पद पर भी सेवाएं दे चुके हैं। शुभम के पिता रतनलाल धीमान सेवानिवृत्त अधिकारी हैं जबकि मां उर्मिला धीमान गृहिणी हैं।
शुभम ने बताया कि इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने में उन्हें अपने सीनियर और दोस्तों का काफी सहयोग मिला। सरकारी सेवा के दौरान भी वह पांच से छह घंटे संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी के लिए देते रहे। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य असंभव नहीं है।