शाबाशः एनडीए परीक्षा में चमके हिमाचल के ये दो लाडले, दोनों के माता पिता हैं शिक्षक

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के हमीरपुर के टौणीदेवी की पंचायत दाड़ी के रहने वाले तेजस ने एनडीए की परीक्षा में देश भर में 15वां स्थान हासिल किया है।

तेजस के पिता जसवीर चंदेल और माता सलोचना देवी ने कहा कि तेजस की प्रारंभिक शिक्षा निजी संस्थानों में हुई है। छठी कक्षा से जमा दो तक की पढ़ाई सैनिक स्कूल सुजानपुर से की।

इसके बाद तेजस ने पहले ही प्रयास में एनडीए की परीक्षा पास कर देश में 15वां स्थान हासिल किया है। तेजस के पिता जसवीर चंदेल और माता सलोचना देवी सरकारी स्कूल में प्रवक्ता हैं और बहन छठी कक्षा में पढ़ती हैं।

तेजस ने सफलता का श्रेय परिजनों और शिक्षकों को दिया। वहीं, ग्राम पंचायत मैड के झींजकरी गांव के स्वास्तिक ठाकुर ने यूपीएससी की ओर से घोषित एनडीए के परीक्षा परिणाम में पूरे देश भर में 18वां रैंक प्राप्त किया है।

स्वास्तिक ठाकुर राष्ट्रीय सैन्य कॉलेज देहरादून में बारहवीं के छात्र हैं। स्वास्तिक के दादा रिखी राम और दादी कर्मी देवी ने कहा कि स्वास्तिक के पिता राजकीय महाविद्यालय नादौन में एसोसिएट प्रोफेसर और माता राजकीय वरिष्ठ विद्यालय नादौन में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं।

उन्होंने कहा कि स्वास्तिक के बड़ा भाई पुणे में आईटी कंपनी में डाटा साइंटिस्ट के पद पर कार्यरत हैं। स्वास्तिक ने सफलता का श्रेय परिजनों और गुरुजनों को दिया है। दादा.दादी ने कहा कि वह बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *