बधाईः अमेरिका की कंपनी में सीईओ बना हिमाचल का बेटा अतुल, मिलेगी इतनी तनख्वाह

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के युवा देश विदेश में अपना नाम चमका रहे है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है ठियोग के चिखड़ गांव के अतुल शर्मा ने। अतुल अमेरिका की कंपनी रुडर फिन इंडिया में सीईओ के पद पर तैनात हुए हैं। वर्तमान में वे अभी भारत से ही सेवाएं देंगे।

कंपनी का मुख्य कार्यालय अमेरिका के न्यूयॉर्क में है। अतुल ने बताया कि उन्हें अमेरिका की कंपनी में ढाई करोड़ रुपये के सालाना पैकेज पर तैनात किया गया है। ठियोग के चिखड़ गांव में अतुल का जन्म 17 दिसंबर 1975 को हुआ।

राजधानी शिमला के सेंट एडवर्ड स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के बाद अतुल ने डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ से अपनी स्नातक की पढ़ाई की। इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से शिक्षा प्राप्त की। इनके पिता बालक राम शर्मा भारतीय स्टेट बैंक में एजीएम के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *