हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के स्कूलों में खराब रिजल्ट पर अब शिक्षकों पर गाज गिर सकती है। परीक्षाओं में कम परिणाम देने वाले शिक्षकों की जवाबदेही तय करने के लिए सरकार प्रस्ताव तैयार कर रही है।
10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं शुरू होने से पहले शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने यह फैसला लिया है। परिणाम बेहतर लाने के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय को भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
प्रदेश में बीते कुछ साल से बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम लगातार कम हो रहा है। कोरोना संकट के दौरान परीक्षाएं नहीं होने पर विद्यार्थियों को अगली कक्षाओं में प्रमोट किया गया।
इस कारण बीते वर्ष बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम अपेक्षाकृत कम रहा। अब इस वर्ष परीक्षाएं शुरू होने से पहले ही शिक्षा निदेशालय को शिक्षकों की जवाबदेही तय करने को कह दिया है।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि कम परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों से सख्ती से निपटा जाएगा। माना जा रहा है कि परीक्षा परिणामों में सुधार नहीं आया तो शिक्षकों की वार्षिक इंक्रीमेंट रोकने जैसे सख्त फैसले हो सकते हैं।
जो शिक्षक लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, उनकी सूची भी तैयार की जा सकती है।