बधाईः हिमाचली किसान की बेटी की लंबी उड़ान, एयर इंडिया में बन गई होस्टेस

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल की बेटियां अलग अलग क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रही है। ऐसी ही एक बेटी ने सफलता की लंबी उड़ान भरी है। नाहन की बनेठी पंचायत के छामला गांव की रहने वाली मेनका ठाकुर एयर इंडिया में होस्टेस बन गई है।

किसान की बेटी ने यह उपलब्धि हाल ही में हासिल की है। इससे न केवल परिवार बल्कि पूरे इलाके में खुशी का माहौल है। मेनका ठाकुर ने 12वीं कक्षा तक की शिक्षा अपने गांव के ही स्कूल में पूरी की।

घर के काम में हाथ बटाने के साथ.साथ मेनका ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा परिवार के साथ रहकर पूरी की। इसके बाद आगे की शिक्षा ग्रहण करने के लिए मेनका चंडीगढ़ रवाना हो गई।

इसी साल 20 जनवरी को मेनका का चयन एयर लाइन एयर इंडिया में बतौर एयर होस्टेस हुआ है। मेनका के पिता विक्रम सिंह पेशे से किसान है। जबकि माता मंगला देवी एक गृहिणी है।

मेनका के दो भाई भी हैं। बड़ा भाई कमलेश ठाकुर बैंगलुरू में नौकरी कर रहा है। जबकि छोटा भाई सौरभ ठाकुर यूपीएससी की तैयारी में जुटा हुआ है। मेनका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और गुरुजनों को दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *