हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। नेताओं की सिफारिश के चलते कई सालों से शहरों के आसपास डटे शिक्षकों के तबादले जल्द शुरू होने वाले है। शिक्षा विभाग ने ऐसे शिक्षकों की सूची तैयार कर इनके तबादले की तैयारी कर ली है।
इनके दुर्गम और दूरदराज के स्कूलों में तबादले किए जाएंगे। सोमवार को राज्य सचिवालय में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने इस बारे में संकेत भी दे दिए है।
शिक्षा विभाग को अब डेपुटेशन पर कार्यरत शिक्षकों की सूचना देने को कहा है। माना जा रहा है कि जो शिक्षक बीते दस साल से शहर के आसपास तैनात हैं, उन्हें ग्रामीण इलाकों के ऐसे स्कूलों में भेजा जाएगा जहां पद खाली चल रहे है।
सरकार इस मामले में नीति भी ला रही है। कैबिनेट में इस पर फैसला लिया जाएगा। माना जा रहा है कि इस महीने के अंत में सरकार कैबिनेट बैठक बुला सकती है। सरकार ने स्कूलों में रिक्त 12 हजार पदों को भरने का भी दावा किया है। इसके लिए भी कैबिनेट बैठक के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।
शिक्षा विभाग ने कैबिनेट के लिए चार हजार प्री प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती का भी प्रस्ताव तैयार किया है। बीते डेढ़ वर्ष से यह भर्ती प्रक्रिया फंसी हुई है। मेरिट आधार पर भर्ती की जाएगी।
इसके अलावा भाजपा सरकार के कार्यकाल में बीते वर्ष अप्रैल के बाद खुले 386 शिक्षण संस्थानों के भविष्य का फैसला भी कैबिनेट बैठक में होगा। माना जा रहा है जिन स्कूलों में अभी नई कक्षाओं में दाखिले नहीं होंगे, उन्हें बंद कर दिया जाएगा। ज्यादातर स्कूलों में अभी नई कक्षाओं में दाखिले होने है। उससे पहले ही सरकार इन्हें बंद कर सकती है।