शाबाशः वायुसेना में अफसर बन गया हिमाचल के सिरमौर का यह बेटा

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के सिरमौर के नाहन के रहने वालने अनिरुद्घ वर्मा ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। करीब डेढ़ साल की कठिन परीक्षा के बाद वायु सेना में बतौर तकनीकी अफसर उनकी तैनाती हुइ्र है।

21 जनवरी को वायु सेना तकनीकी कॉलेज एफटीसी बंगलूरू में हुई पासिंग आउट परेड के बाद उन्हें वायु सेना में ये रैंक मिला। बंगलूरू में एक साल और हैदराबाद में छह माह की ट्रेनिंग के बाद अनिरुद्घ को वायु सेना में बतौर तकनीकी अफसर रैंक मिला है।

इस उपलब्धि से उनके घर पर खुशी का माहौल है। 24 जनवरी को अपने घर नाहन लौटे। अनिरुद्घ वर्मा ने बताया कि डेढ़ साल की कठिन परीक्षा के बाद उन्होंने वायु सेना में तकनीकी अफसर का पद हासिल किया है। उनकी तैनाती बंगलूरू में हुई है।

16 फरवरी को वह पदभार संभालेंगे। पिता संजीव वर्मा ने बताया कि बचपन से ही अनिरुद्घ की रूचि तकनीकी के क्षेत्र में रही। वह मशीनों के साथ कुछ न कुछ नया करते रहते थे। अनिरुद्घ की माता अनीता वर्मा ने कहा कि बेटे की सफलता से खुश हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *