वाह बेटी! प्रधान बनकर बदली पंचायत की तस्वीर, मिलेगा नेशनल आइडियल सरपंच अवार्ड

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के कांगड़ा के जवाली विधानसभा क्षेत्र की डोल भटेड़ पंचायत की प्रधान शालू को नेशनल आइडियल सरपंच के अवार्ड से नवाजा जाएगा। शालू को यह सम्मान उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जा रहा है।

अपने इन्हीं कामों की वजह से शालू अपने क्षेत्र की पहचान बन गई है। साथ ही दूसरी पंचायतों के प्रधानों के लिए मिसाल भी पेश कर रही हैं। दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में 26 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम में शालू को यह पुरस्कार मिलेगा।

26 वर्षीय शालू ने एमए के साथ जेबीटी की है। वह युवा पंचायत प्रधान होने के साथ लोगों की समस्या के समाधान के प्रति चिंतित रहती हैं। प्रधान बनने के बाद अपनी पंचायत में काफी नए काम करवाए है।

इसके अलावा जरूरतमंदों की भी मदद की है। एक साल में ही गरीब परिवारों के 92 शौचालय बनवाए है। शालू राष्ट्रीय सरपंच संघ उत्तर जोन की महासचिव और बिटिया फाउंडेशन की राज्य सचिव भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *