JOBS: हिमाचल में स्वास्थ्य विभाग में खुला नौकरी का पिटारा, भरे जा रहे हैं ये पद

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल सरकार ने 76 मॉडल हेल्थ वेलनेस सेंटरों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन सेंटरों के लिए 304 पदों की स्वीकृति दी गई है। हर विधानसभा क्षेत्रों में ये सेंटर खोले जाने हैं।

इन सेंटरों में सबसे ज्यादा 152 स्टाफ नर्सों की भर्ती की जाएगी। यह भर्तियां अनुबंध आधार पर होंगी। वहीं 76 महिला हेल्थ वर्कर और 76 महिला हेल्थ सुपरवाइजरों की भी तैनाती की जानी है।

ये सेंटर जिला अस्पतालों से दूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित किए जाने हैं। इनमें मरीजों को ब्लड टेस्ट से लेकर अन्य चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। प्रधान सचिव स्वास्थ्य सुभाशीष पंडा ने बताया कि वेलनेस सेंटर खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

इसके अलावा प्रदेश में 100 आयुर्वेद डाक्टर भर्ती किए जाएंगे। राज्य लोक सेवा आयोग ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। आयोग के सचिव डीके रतन ने कहा है कि इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।

आयुर्वेद मेडिकल अधिकारियों के 100 पदों में से 41 अनारक्षित वर्ग के लिए भरे जाएंगे। अन्य पद आरक्षित वर्गों से भरे जाएंगे। इस संबंध में सभी आवेदन 24 सितंबर से पहले पहुंच जाने चाहिए।

ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए आवश्यक योग्यता, पात्रता शर्तों, परीक्षा शुल्क आदि की जानकारी राज्य लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर दी गई है।

Source: www.amarujala.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *