शिमला में भारी बारिश के बीच कई जगह पेड़ कहर बनकर टूट रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शिमला के कंगनाधार वार्ड में रविवार को सामने आया।
यहां रविवार सुबह चीड़ का एक सूखा पेड़ ढह गया। इससे सड़क किनारे खड़ी तीन गाड़ियों और दो बाइकों को भारी नुकसान पहुंचा है। पेड़ की मोटी मोटी शाखाओं से गाड़ियों के शीशे चटक गए।
गों के अनुसार यह घटना सुबह करीब 5:45 बजे की है। बारिश थमने के बाद ब्लॉक नंबर 15 के समीप खड़ा चीड़ का यह बड़ा पेड़ अचानक निचली ओर बनी सड़क पर ढह गया।
इस क्षेत्र के लोगों ने हादसे के लिए नगर निगम को जिम्मेदार ठहराया है। बोले कि तीन साल से इस पेड़ को काटने की मांग कर रहे थे।
स्थानीय पार्षद रही रेणु चौहान ने कहा कि पेड़ ढहने से गाड़ियों को नुकसान हो गया है। कहा कि यह पेड़ सीधा खड़ा था। अचानक ही यह ढह गया।