हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल के हमीरपुर से दर्दनाक खबर आ रही है। यहां पुलिस चौकी गलोड़ के तहत बुधवार को एक 33 वर्षीय युवक मंजीत ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।
मंजीत ने बुधवार सुबह फंदा लगा लिया। वह अपने पीछे चार वर्ष का बेटा और चार दिन की नन्ही बेटी छोड़ गया।
मंजीत सिंह दिहाड़ी मजदूरी लगा कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। वहीं बुधवार को ही अंतिम संस्कार कर दिया गया।