
हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। शिमला के ठियोग में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां सैंज के साथ लगते लेलुपुल के पास हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
इस हादसे में 18 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से गंभीर रूप से घायल तीन सवारियों को प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि शिमला से थरोच के लिए चलने काली बस शुक्रवार सुबह 8 बजे शिमला से थरोच के लिए निकली।
यह बस सैंज के लेलुपुल में सुबह के नाश्ते के लिए रुकती है, लेकिन यहां से करीब 100 मीटर पहले ही पुलिया पर बस लुढ़क गई और सड़क से बाहर हो गई।
इसमें चालक, परिचालक समेत कुल 18 लोग घायल हुए हैं। स्थानीय लोग अपनी गाड़ियों में घायलों को सिविल अस्पताल ठियोग लेकर गए।