
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के कांगड़ा में सनसनीखेज वारदात हो गई। यहां एक युवक ने दराट से हमला कर खेत में काम कर रहे बुजुर्ग दंपती को मौत के घाट उतार दिया।
वारदात सोमवार दोपहर की है। कांगड़ा के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की कोपड़ा ग्राम पंचायत के वार्ड दो में आरोपी युवक ने दंपति को बेरहमी से मार डाला। अब इसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार 75 साल के हरनाम सिंह और उनकी 63 साल की पत्नी शकुंतला देवी खेत में घास काट रहे थे। अचानक उनका पड़ोसी आरोपी अंकुश खेत में पहुंचा और हरनाम सिंह पर दराट से हमला कर दिया।
पति को बचाने आईं शकुंतला देवी पर भी अंकुश ने दराट से ताबड़तोड़ वार कर दिए। इससे बुजुर्ग दंपती की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद अंकुश मौके से फरार हो गया और अपने घर में छिप गया।
बाद में पुलिस ने आरोपी को वारदात में इस्तेमाल दराट के साथ गिरफ्तार कर लिया। बुजुर्ग दंपती के तीन बेटे हैं। तीनों प्रदेश के बाहर नौकरी करते हैं। बेटी की शादी हो चुकी है। बहुएं भी घर के काम में व्यस्त थीं। उन्हें घटना के बारे में पता नहीं चल पाया।