
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के कुल्लू से दर्दनाक खबर आ रही है। यहां भाटग्रां के पास एक ट्रैक्टर के खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई है। मृतक चालक की पहचान 55 साल के प्रसाद, निवासी रुआड कुल्लू के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि प्रसाद अपने ट्रैक्टर में बजरी लोड करके क्रशर से निकला ही था कि 100 मीटर आगे जाकर भाटग्रां के पास ट्रैक्टर पलट गया और चालक ट्रैक्टर समेत खाई में गिर गया।
इस हादसे में चालक बुरी तरह जख्मी हो गया। हादसे के तुरंत बाद घायल चालक को स्थानीय अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज नेरचौक रैफर कर दिया।
यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि यह हादसा ब्रेक फेल होने के कारण हुआ है।