
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के मंडी में महामृत्यंजय चौक पर पर्यटक वाहन चला रहे चालक को अचानक हार्ट अटैक पड़ गया। इससे गाड़ी पीछे की तरफ चलते हुए नए सुकेती पुल की रेलिंग से टकरा गई।
आसपास के लोगों ने किसी तरह चालक को बाहर निकाल कर क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया जहां अब उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। सूचना मिलते ही शहरी चौकी का दल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर के समय चंडीगढ़ नंबर की एक कार आईटीआई चौक से नए सुकेती पुल से मंडी शहर की तरफ आ रही थी।
चौक पर पहुंचते ही वाहन चला रहे चालक को अचानक हार्ट अटैक आने पर गाड़ी पीछे की ओर चलने लगी।
हालांकि सड़क पर चल रहे कुछ युवाओं ने गाड़ी को रोकने की कोशिश की लेकिन उतराई होने के चलते गाड़ी फुटपाथ पर चढ़कर पुल की रेलिंग से टकरा कर बंद हो गई। चालक के साथ कोई महिला भी बैठी थी।
इसने गाड़ी को अनलॉक कर लोगों की मदद से चालक को बाहर निकाला और क्षेत्रीय अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
