हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में 6 जून को सचिवालय के शिखर सम्मेलन हॉल में बुलाई गई है। यह बैठक दोपहर तीन बजे होगी।
इस बैठक में कई बजट घोषणाओं पर मुहर लगेगी। इसके लिए एजेंडा तैयार किया जा रहा है। कर्मचारियों से जुड़े प्रस्तावों को भी बैठक के लिए लाया जा रहा है। माना जा रहा है कि महिलाओं को 1500 रुपये मासिक पेंशन देने की कांग्रेस की तीसरी गारंटी को लागू करने पर चर्चा हो सकती है।
सरकार ने पहले ही जून से इसे लागू करने का फैसला लिया है। लाहौल स्पीति में यह जून से ही लागू होनी है। इसके अलावा बेरोजगारों को रोजगार देने की गारंटी को देखते हुए इस बार कैबिनेट में विभिन्न विभागों में खाली चल रहे पदों को भरने के बारे में भी फैसले हो सकते हैं।