
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के कांगड़ा में इंदौरा के तहत आने वाले झंगराड़ा में दो मोटरसाइकिल की आमने सामने से टक्कर हो गई। हादसे में दोनों मोटरसाइकिल सवार गंभीर घायल हो गए।
इन्हें सिविल अस्पताल इंदौरा लाया गया। यहां चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल दूसरे को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए रैफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि राकेश कुमार निवासी पंचायत डाह कुलाड़ा तहसील इंदौरा मोटरसाइकिल पर डाह कुलाड़ा की ओर जा रहा था, वहीं, शिव कुमार निवासी गांव बलखोड़, पंचायत डाह कुलाड़ा सामने से आ रहा था।
इस दौरान झंगराड़ा रोड पर दोनों मोटरसाइकलों की भिड़ंत हो गई जिसमें राकेश कुमार की मौत हो गई जबकि शिव कुमार घायल है।