
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के कई शहरों में हवा काफी दूषित हो गई है। ताजा एयर क्वालिटी इंडेक्स में बददी शहर की हवा प्रदेश में सबसे दूषित पाई गई है। रविवार को बद्दी का 163 और बरोटीवाला का 103 और पांवटा साहिब का 114 एयर क्वालिटी इंडेक्स रहा।
वहीं, धर्मशाला का सबसे कम 27, मनाली का 41, शिमला का 48 और सुंदरनगर का 34 आंका गया। कालाअंब, नालागढ़, ऊना और परवाणू का क्वालिटी इंडेक्स सेटेस्फेक्टरी जोन में पाया गया।
अगर 50 से नीचे एयर क्वालिटी इंडेक्स रहता है तो उसे गुड की श्रेणी में माना जाता है। 50 से 100 तक सेटेस्फेक्टरी और 100 से 200 तक मोडरेट श्रेणी में आता है। 200 से 300 तक पुअर श्रेणी में माना जाता है।