हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के सोलन जिला के नालागढ़ की दभोटा पंचायत के रामपुर गांव के एक युवक को बड़ा बसोट गांव के एक युवक ने पहले अगवा किया, फिर पंजाब के बूंगा साहिब में ले जाकर गाड़ी समेत युवक को नहर में फेंक दिया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं गाड़ी को नहर से निकाल लिया है। बताया जा रहा है कि शनिवार शाम करीब 6ः30 बजे बड़ा बसोट का 27 साल का लाडी रामपुर के जतिन को अपनी गाड़ी में बैठाकर पंजाब की ओर ले गया।
जब हेमराज को इसकी भनक लगी तो उसने दभोटा पुलिस में बेटे को अगवा करने की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने साइबर सेल की सहायता से दोनों की लोकेशन हिमाचल प्रदेश और पंजाब की सीमा पर बूंगा साहिब के समीप पाई। इस बीच कुछ लोगों ने गाड़ी का पीछा किया।
देर शाम पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर पाया कि गाड़ी नहर में गिरी। गाड़ी गिरने के बाद लाडी तो बाहर निकल गया, लेकिन जतिन पानी में डूब गया। पुलिस को देखते ही लाड़ी मौके से भाग गया।
जिस पर पुलिस ने उसे देर रात पंजाब के किरतपुर से गिरफ्तार कर लिया।