हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के सोलन के बद्दी नालागढ़ नेशनल हाईवे पर बुधवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पीर स्थान के पास स्कूटी पर जा रहे दो युवक हादसे का शिकार हो गए।
मृतकों की पहचान रवि निवासी रोपड़ पंजाब और तरसेम निवासी परवाणू के रूप में हुई है। दोनों स्कूटी पर नालागढ़ जा रहे थे और पीछे से ट्रक की चपेट में आ गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है।
पुलिस ने अनुसार, शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।