
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के दो सगे भाईयों की उत्तरप्रदेश के अमरोहा में नेशनल हाईवे पर कार हादसे में मौत हो गई। इनकी कार कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसा सोमवार का है।
दोनों भाई हिमाचल से सीतापुर जा रहे थे। जब कार अमरोहा में नेशनल हाईवे पर डिडौली कोतवाली इलाके में पहुंची तो अचानक डिवाइडर से टकरा गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिये हैं।
हिमाचल प्रदेश के वरनामा इलाके के गांव सोलडा निवासी 27 वर्षीय भुवन और छोटा भाई शुभम सीतापुर जा रहे थे। भुवन यूपी के सीतापुर स्थित मैगलगंज इंडियन बैंक में नौकरी करता था। सोमवार सुबह कार से हिमाचल में अपने घर से सीतापुर लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया।