हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। सिरमौर सराहां से दर्दनाक खबर आ रही है। यहां एक कार बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई है।
इसके अलावा कार सवार 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इनका सराहां अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार यह घटना बुधवार रात की है।
मानगढ़ सड़क पर डिंगर के पास कार बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी। ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुटे। बताया जा रहा है कि इस कार में मानगढ़ गांव के 3 युवक सवार थे। जो घर लौट रहे थे।
घटना में घायल तीनों युवकों को सिविल अस्पताल सराहां पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सचिन को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया लेकिन उसने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
घायल ललित और गोलू का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।