
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के नालागढ़ कॉलेज के प्राचार्य को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है। शिक्षा विभाग प्राचार्य को आरकेएमवी कॉलेज शिमला में अटैच किया है। प्राचार्य के खिलाफ बद्दी के एक अधिवक्ता ने सरकार को शिकायत की थी।
कॉलेज प्राचार्य पर आरोप है कि उन्होंने अपनी कार के चालक को प्रोफेसर दिखाकर उसे कॉलेज की परीक्षाओं और ओपन एजुकेशन की वार्षिक परीक्षाओं में ड्यूटी दिलाई।
यही नहीं कुछ दिन पूर्व इसी कॉलेज के गणित के प्रवक्ता ने भी प्राचार्य पर अपनी शक्तियों को गलत इस्तेमाल करके उसे प्रताड़ित किया था। प्रवक्ता ने इसकी रिकॉर्डिंग भी कर ली थी।
अब बद्दी के एक अधिवक्ता ने इसकी शिकायत सरकार को भेजी थी जिसके तहत शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से प्राचार्य को निलंबित कर दिया है। जांच प्रभावित न हो इसके लिए उन्हें शिमला मुख्यालय छोड़ने पर भी रोक लगाई है।