
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के बड़ूही बंगाणा मुख्य मार्ग पर टीन के परोह के पास 25 साल के युवक ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके पर खाली शराब का पव्वा, एक गिलास, 2 छोटी ठंडे की बोतलें, नमकीन का पैकेट, साथ में एक सफेद रंग की जैकेट और बैग मिला है।
बताया जा रहा है कि इस क्षेेत्र के वनकर्मी अपनी ड्यूटी पर जंगल में चैकिंग कर रहे थे तभी उनकी नजर उस युवक के शव पर पड़ी। वनकर्मी ने इसकी सूचना पंचायत प्रतिनिधियों और पुलिस को दी।
जानकारी के अनुसार यह युवक राहुल गांव चुरड़ू तहसील अम्ब जिला ऊना का निवासी था और परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को सुबह ही घर से निकला था।
हालांकि मौत की असली वजह क्या है, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है क्योंकि मौके पर कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। लिहाजा पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है।