
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल में मौसम जल्द लोगों को राहत दे सकता है। आगामी 2 दिन तो मौसम साफ रहेगा लेकिन 12 मार्च से मौसम खराब रहने की संभावना है।
मौसम विभाग की मानें तो 10 और 11 मार्च को प्रदेश में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। हालांकि, इसके बाद 12 और 13 मार्च को प्रदेश के मध्यम ऊंचाई और मैदानी इलाकों के बारिश व तूफान को लेकर येलो अलर्ट जारी किया हैं
इससे प्रदेश के किसानों और बागवानों को सूखे से राहत मिल सकती है। वहीं, मैदानी इलाकों में बढ़ रही गर्मी से भी हल्की राहत मिलेगी। 14 और 15 मार्च को भी मध्यम ऊंचाई व मैदानी इलाकों में मौसम खराब रहेगा। इस दौरान कुछेक क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है।