
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के जिला सिरमौर के एक शिक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई है। यह दर्दनाक हादसा रेणुकाजी क्षेत्र में हुआ है। यहां कैथला निवासी शिक्षक जयप्रकाश की हादसे में मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि शिक्षक डयूटी के बाद शाम को घर लौट रहे थे। इसी दौरान सड़क पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में घायल शिक्षक को स्थानीय लोगों ने पहले ददाहू अस्पताल पहुंचाया।
यहां से इसे पीजीआई रेफर किया गया। पीजीआई में सोमवार रात इसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि साल 2018 में शिक्षक को राज्य पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।
