
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के कांगड़ा के नैहरनपुखर क्षेत्र में एक बुजुर्ग दंपति के साथ एचआरटीसी बस चालक ने शर्मनाक हरकत कर दी। देर रात घर लौट रहे बुजुर्ग ने जिस जगह बस रोकने को कहा, चालक ने उससे दो किलोमीटर आगे ले जाकर बस रोकी और बुजुर्ग को बाहर उतार दिया।
आधी रात को बुजुर्ग को पैदल चलकर अपने घर पहुंचना पड़ा। अब बुजुर्ग ने चालक के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन सेवा पर शिकायत दी है। जानकारी के अनुसार कड़ोल गांव निवासी 70 वर्षीय ध्यान सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले उनकी माता का देहांत हो गया था। अस्थि विसर्जन के लिए पत्नी 65 वर्षीय संतोष कुमारी के साथ हरिद्वार गए थे।
सोमवार को लौटते समय उन्हें ऊना तक बस मिली। रात करीब 10 बजे वे चंडीगढ़ की ओर से आई नाहन डिपो की बस में सवार हो गए और नैहरनपुखर की टिकट कटवाई।
जब नैहरनपुखर पहुंचे तो बस रोकने के लिए कहा लेकिन चालक ने अनसुना कर दिया। नैहरनपुखर से करीब दो किलोमीटर दूर सुनहेत में सुनसान जगह पर उतारा।
देर रात बुजुर्ग से हुई इअस तरह की शर्मनाक हरकत से हर कोई हैरान है। लोगों ने आरोपी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
