![](https://himachalraider.com/wp-content/uploads/2022/11/road-accident-shutterstock-1024x533.jpg)
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के मंडी जिला के सुंदरनगर क्षेत्र में एक कार हादसे में 34 साल के युवक की मौत हो गई। यह युवक अपनी कार में सवार होकर देर शाम को घर लौट रहा था।
घटना बीएसल थाना के डोलधार पंचाचत के एक गांव की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार यहां रहने वाला नंदलाल कार में सवार होकर घर की ओर आ रहा था। अचानक कार बेकाबू होकर खाई में जा गिरी।
हादसे का पता दूसरे दिन लोगों को चला। सुबह लोग अपने काम से यहां से गुजर रहे थे तो एक कार खाई में गिरी देखी। मौके पर पहुंचे तो युवक नंदलाल इसमें बेसुध था।
इसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन इसकी मौत हो चुकी थी। युवक की पत्नी के अलावा दो बच्चे हैं। हैरानी की बात ये है कि जिस जगह पर इसकी कार खाई में गिरी, वहीं पर कुछ साल पहले इसके भाई की भी सड़क हादसे में मौत हुई थी।