हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल में पुरानी पेंशन स्कीम बहाली को लेकर सोमवार को अधिसूचना जारी हो सकती है। इसकी तैयारी चल रही है। हालांकि, हिमाचल मॉडल कैसा होगा इस पर अभी सस्पेंस है।
वित्त विभाग के अधिकारी कैबिनेट बैठक के मिनट्स का इंतजार कर रहे हैं। शुक्रवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में पुरानी पेंशन योजना को तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्णय हुआ है।
पहले शुक्रवार को ही इसकी अधिसूचना जारी होने वाली थी लेकिन अधिकारी शुक्रवार देर शाम तक इस अधिसूचना को जारी नहीं कर पाए। वित्त विभाग मंत्रिमंडल के निर्णय के मिनट्स का सामान्य प्रशासन विभाग से इंतजार करता रहा।
मगर सामान्य प्रशासन विभाग से यह शुक्रवार को वित्त विभाग तक नहीं पहुंच पाए। महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण अवकाश था तो दूसरे दिन भी अधिसूचना जारी नहीं हो पाई। अब सोमवार को ही जारी किया जा सकता है।
कर्मचारियों को मिल सकते हैं दोनों विकल्प
कर्मचारी इस बात को जानना चाह रहे हैं कि ओपीएस की यह अधिसूचना छत्तीसगढ़ मॉडल से कैसे भिन्न होगी। छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों को दोनों विकल्प दिए गए हैं कि कोई ओपीएस लेना चाह रहा है या न्यू पेंशन स्कीम के तहत ही पेंशन चाह रहा है। हिमाचल में भी यह विकल्प मिल सकता है।
फरवरी में 60 को मिलेगी पेंशन
हिमाचल में जनवरी में विभिन्न सरकारी विभागों से रिटायर हो रहे करीब 60 न्यू पेंशन स्कीम कर्मियों को एक फरवरी को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलेगा।
ये कर्मचारी नई पेंशन के लिए नामित थे लेकिन अब इन्हें पुरानी पेंशन ही मिलेगी। साल भर तक नई पेंशन स्कीम में नामित कर्मचारियों की संख्या 40 से 150 के बीच प्रतिमाह ही रहेगी।
साल के अंत तक ये 1200 से 1500 के बीच रह सकते हैं। यानी अभी इतने ही नए कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देनी होगी। नई पेंशन स्कीम का लाभ मिलने के बाद अभी शुरू में कम कर्मचारी ही इसके दायरे में आएंगे।