हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने हिमाचल में अलर्ट जारी किया है। सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के बाद मरीजों और तीमारदारों को कोविड नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
वहीं, जिला कुल्लू और सोलन के अस्पतालों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। शिमला में भी मास्क पहनने पर ही अस्पताल में एंट्री मिल रही है। आईजीएमसी, टांडा, नाहन, नेरचौक मंडी, हमीरपुर और चंबा मेडिकल कॉलेजों में भी मरीजों और तीमारदारों को मास्क पहनने की सलाह दी गई है।
शिक्षा विभाग ने भी सर्दी, खांसी और जुकाम से पीड़ित विद्यार्थियों को स्कूल न आने और स्कूलों में मास्क पहनने को कहा गया है। एनएचएम के निदेशक हेमराज बैरवा ने कहा कि अस्पतालों में मरीजों और तीमारदारों को कोविड नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है। इस बारे में गाइडलाइन जारी की गई है।
जिलों में मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को कोरोना के सैंपल बढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं। सर्दी, खांसी, जुकाम से पीड़ित लोगों के आरटीपीसीआर टेस्ट करने को कहा गया है। पंडा ने कहा कि हिमाचल में स्थिति सामान्य है।