हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति से बड़ी खबर आ रही है । यहां के मेह नाला में मंगलवार रात एक कार खाई में गिर गयी।
हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई है। कार सडक़ से 300 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी है। दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
इनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल केलांग ले गए हैं। मृतक की पहचान थिनले पुत्र छोटू राम निवासी खंगसर लाहौल-स्पीति और नवांग टशी पुत्र तोबदन निवासी खंगसर लाहौल-स्पीति के रूप में हुई है।