हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के रोहतांग, कुंजम समेत कई ऊंची चोटियों पर शनिवार को ताजा बर्फबारी हुई है। चंद्रभागा की ऊंची पहाड़ियों पर भी बर्फ गिरी है।
इससे प्रदेश के कई इलाके शीतलहर की चपेट में आ गए हैं। हालांकि, अगले पांच दिन का मौसम राहत वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार हिमाचल प्रदेश के सभी क्षेत्रों में रविवार से 23 नवंबर तक मौसम साफ रहने के आसार हैं।