हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के मंडी में बुधवार को दर्दनाक हादसा हुआ। यहां करसोग में एक तेज रफ्तार गाड़ी ने एक व्यक्ति को कुचल दिया। हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार खनेयोल बगड़ा के पास बगेल मोड़ के पास देर शाम एक तेज रफ्तार गाड़ी ने अधेड़ व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया।
इससे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं वाहन चालक रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान भोला दत्त निवासी खनेयोल बगड़ा के रूप में हुई है।
पुलिस ने धारा 304ए के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।