हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल के जिला मंडी के सुंदरनगर में अपने परिवार के साथ ससुराल पहुंचे एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर जान दे दी।
मृतक की पहचान राजेश कुमार (44) स्कूल बाजार मंडी के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि राजेश कुमार अपनी पत्नी और बेटे के साथ ससुराल आया था।
यह 26 अक्तूबर से यही ससुराल में रुका था। राजेश मानसिक रूप से परेशान था और उसका इलाज चल रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।