हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। शिमला के सुन्नी में रंगड़ों के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार सुन्नी के रहने वाले मनोज कुमार ने बताया कि शाम करीब 7 बजे उनके पिता हेतराम अपने खेतों में झाडिय़ों को काट कर रहे थे।
इसी दौरान रंगड़ों ने उन पर हमला किया और उन्हें कई जगह काट लिया। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए जलोग स्थित स्वास्थ्य संस्थान ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया है। पिछले कुछ महीनों में जिला शिमला में रंगड़ों के काटने से मौत का यह तीसरा मामला सामने आया है। इससे पहले रामपुर में एक मां बेटी की मौत हुई थी।