हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल के सिरमौर जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां आठ दिन के भीतर तीसरी हत्या से सनसनी फैल गई है।
अब वीरवार देर रात कालाअंब में एक ठेकेदार को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। इसकी पहचान 40 वर्षीय अरविंद सिंह, केसरिया थाना कल्याणपुर (बिहार) के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि मृतक अरविंद सिंह जोहड़ों इलाके में स्थित अंबिका अलॉयज नामक औद्योगिक इकाई में ठेकेदार के तौर पर काम करता था।
अरविंद सिंह रमेश राजबर पुत्र विश्वनाथ राजबर, निवासी गांव छतीराम परतावल, बाजार एमडीजी महाराज गंज नोतनवा (उत्तर प्रदेश) के साथ रहता था।
रमेश भी अरविंद के पास ही काम करता था। पैसे के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया और इसी बीच रमेश ने ठेकेदार अरविंद सिंह को लोहे की किसी चीज से मौत के घाट उतार दिया।
अभी पच्छाद के चमेंजी पंचायत में माँ बेटे के दोहरे हत्याकांड की गुत्थी पुलिस सुलझा भी नहीं पाई थी कि एक और हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है।